boltBREAKING NEWS

राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता हाॅकी के लिये ट्रायल आयोजित

राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता हाॅकी के लिये ट्रायल आयोजित

भीलवाड़ा ।   हाॅकी इण्डिया के राष्ट्रीय जुनियर प्रतियोगिता के लिये भीलवाड़ा की प्रतापनगर हाॅकी ग्राउण्ड पर 11 मार्च 2021 को राज्य स्तर हाॅकी जुनियर ट्रायल का आयोजन किया गया।
         अध्यक्ष मधु जाजू ने बताया कि प्रदेश के 150 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया। जिनमें श्रेष्ठ 40 खिलाड़ियों को राजस्थान टीम के कैम्प के लिये चुना गया। इनमें से 18 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये टीम में लिया जायेगा।
         सचिव पूरण राव ने हाॅकी राजस्थान के अध्यक्ष अरूण सारस्वत और सचिव मित्रानन्द पुनिया का स्वागत किया। हाॅकी राजस्थान के लोकेश मीणा गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे। बारह से आये सभी खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचन्द हाॅकी क्लब की तरफ से दाल बाटी चुरमा का भोजन कराया गया।
         क्लब के इकबाल मंसूरी और महावीर सिंह भी उपस्थित थे।